बुधवार, 9 जुलाई 2014

 
पहली बार रेल बजट में राष्ट्र के सर्वांगीण विकास पे ध्यान दिया गया है,यह सम्पूर्ण भारतीयों के लिये प्रस्तावित बजट है! आजादी के बाद का यह पहला रेल बजट है जिसमें लोगों के लिए नई सुविधाओं के साथ-साथ पुरानी सुविधाओं को बेहतर व आधुनिक बनाने,समय के महत्व को ध्यान में रखकर रफ्तार वाली ट्रेनों पर विशेष ध्यान,इसके लिए बुलेट ट्रेन, सेमी बुलेट ट्रेन, हाईस्पीड ट्रेनें चलाने की घोषणा,ट्रेनों में बेहतर खानपान और सफाई जैसी सुविधाओं पर ध्यान,एवं स्टेशनों पर कई बेहतर सुविधाओं की घोषणा शामिल है!
दरभंगा व मिथिलांचल से जुड़े विषयों के मद्देनज़र गंभीरता से लेते हुए माननीय केंद्रीय रेल मंत्री, श्री सदानन्द गौड़ा जी, ने तीन नई ट्रेनों का परिचालन का प्रस्ताव रखा है उसमें-
१. दरभंगा - अहमदाबाद;जनसाधारण एक्सप्रेस वाया सूरत,
२. देवी सर्किट के तहत,वाया दरभंगा कामाख्या-कटरा एक्सप्रेस (वीकली), और
३. जयनगर-मुंबई जनसाधारण एक्सप्रेस वाया दरभंगा
इसके साथ-साथ सहरसा-आनंद विहार जनसाधारण एक्सप्रेस,व सहरसा-अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस,को सम्मलित करके तथा लंबित पड़े परियोजनाओं के लिये धन का प्रावधान कर भारतीय रेल को सम्पूर्ण मिथिलांचल के सर्वांगीण विकास में हिस्सेदार बनाया है,इसके लिये हम सभी मिथिलांचलवाशी माननीय रेल मंत्री,श्री सदानन्द गौड़ा जी एवं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी जी का तहे-दिल से शुक्रिया अदा करते हैं!!!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें